Chandauli: सदर कोतवाली पुलिस और सर्विलांस टीम ने पकड़ा 53 लाख का अवैध गांजा
चंदौली: सदर कोतवाली पुलिस व सर्विलांस के सहयोग से पुलिस टीम ने लगभग 53 लाख रुपए का 210 किलो गांजा बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है। इसका खुलासा गुरुवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हे ने किया।
बताते चलें कि सर्विलांस टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि एक डंपर पर दो तस्करों द्वारा उड़ीसा से गांजा तस्करी कर वाराणसी ले जाया जा रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने संदिग्ध वाहनों की जांच शुरू की। इस दौरान एक डंपर वाहन जिसका टायर फटा हुआ था हाईवे से बहुत तेजी से गुजर रही थी। पुलिस टीम ने उक्त वाहन का पीछा कर रोक लिया। तलाशी के दौरान गोपनीय बॉक्स श्री साथ बोरियां बरामद की गई। उक्त बोरियों में 210 किलो गांजा बरामद हुआ। तस्करों ने बताया कि उक्त गांजा पुलिस उड़ीसा से वाराणसी लेकर जा रहे थे। बरामद गांजा की अनुमानित कीमत लगभग 53 लाख रुपए की गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई।