Image Slider
Image 2 Image 2 Image 2
चंदौली

Chandauli: युवा ही समाज में बदलाव लाने के लिए अग्रणी भूमिका निभाता है, माँ गंगा की अविरलता और निर्मलता के लिए भी युवाओं को आगे आना होगा- विभाग संगठन मंत्री शुभम

चंदौली: गंगा समग्र की ओर से शनिवार को आलोक उच्चतर विद्यालय में मां गंगा और सहायक नदियों के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि गंगा समग्र काशी विभाग के संगठन मंत्री शुभम व विशिष्ट अतिथि विद्यालय प्रबंधक आजाद गुप्ता, जिला सह संयोजक जयशंकर तिवारी उपस्थित रहे। संचालन जयशंकर तिवारी ने किया। तिवारी ने माँ गंगा के एकल गीत से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मुख्य अतिथि गंगा समग्र काशी विभाग के संगठन मंत्री शुभम ने छात्र छात्राओं से माँ गंगा और अन्य जल स्त्रोतों को बचाने और वर्तमान में हो रही दयनीय स्थिति के बारे में चर्चा की। संगठन मंत्री ने बताया कि पीडीडीयू नगर प्रवास के दौरान दीनदयाल उपाध्याय नगर से निकले हुए नालों को बिना किसी ट्रीटमेंट या शुद्ध किए सीधे गंगा जी में गिराए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। स्थानीय लोगों ने बताया कि रेलवे नगर पालिका के नाले सीधे गंगा जी में जाकर गिरते हैं जिससे गंगा जी दूषित हो रही है।

संगठन मंत्री ने कहा बिना जल के प्रकृति संभव नहीं है और बिना प्रकृति के जीवन संभव नहीं है। जल और वृक्ष ही प्रकृति के दो महत्वपूर्ण हिस्से है जिनके कारण हम सब जीवन में कुशल है यदि जल की दयनीय स्थिति मे सुधार नही हुआ तो वो दिन दूर नहीं जब जल के लिए भी कोरोना काल जैसा भयानक समय आ सकता है। कहा कि युवाओं ने हमेशा समाज में बदलाव की नींव रखी है। हम सबको मिलकर नदियों के संरक्षण के लिए आगे आना होना। समाज में जनजागरण के लिए नुक्कड़ नाटक, चित्रकला और तमाम कार्यक्रम का आयोजन गंगा समग्र करेगा।

विभाग संगठन मंत्री शुभम ने बच्चों से जन्मदिन और शुभ मांगलिक समय होने पर पौधरोपण और उनका संरक्षण करने का आग्रह किया। अंत में उन्होंने आलोक उच्चतर विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया प्रबंधक आजाद गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रधानाचार्य आनंद गुप्ता ने गंगा समग्र का आभार व्यक्त करते हुए, समाज में जनजागरण हेतु विद्यालय परिवार की ओर से मदद करने की बात कही, इस मौके पर वरिष्ठ कार्यकर्ता आदित्य शंकर त्रिपाठी, जयप्रकाश पाठक, धर्मेन्द्र जी, संजय सिंह बब्लू एवं विद्यालय परिवार के गुरूजन तथा युवा छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page