Chandauli: गढ्ढे युक्त सड़कों पर जलभराव में वार्डवासी चलने को मजबूर, सभासद व चैयरमैन के खिलाफ वार्डवासी उतरे सड़कों पर
पीडीडीयू नगर: नगर पालिका परिषद के लापरवाही से आम जनता हुई त्रस्त नेता जी अपने में मस्त सड़क निर्माण व कूड़े के ढेर तथा गंदगी को लेकर वार्ड नंबर 16 के सभासद व चैयरमैन के खिलाफ वार्डवासी उतरे सड़कों पर पीडीडीयू नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ लगाया मुर्दाबाद का नारा।
बताते चले की नगर पालिका परिषद चेयरमैन सोनू किन्नर के घोर लापरवाही से नगर हुआ दुर्दशाग्रस्त चेयरमैन के पहले वर्ष में करोड़ों रूपए खर्च होने के बाद भी नगर में कोई बदलाव नहीं आया। वार्ड नंबर 16 में गढ्ढे युक्त सड़कों पर उतर कर वार्डवासियों ने सभासद, चैयरमैन व पालिका प्रशासन के खिलाफ लगाया मुर्दाबाद का नारा। गढ्ढे युक्त सड़कों पर जलभराव में वार्डवासी चलने को मजबूर अलीनगर गांव से नहर की तरफ जाने वाला रास्ता बुरे तरीके से ध्वस्त हो चुका है। जिसपर की नेता की नजर नहीं पड़ रही आए दिन लोग गिरकर हो रहे चोटिल वही बूढ़े-बुजुर्ग माताएं बहनें व स्कूल आने जाने वाले सैकड़ों बच्चों को गड्ढा युक्त सड़क पर नालियों के गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। जहां आधे घंटे के बारिश में जलभराव हो जाता है जलनिकासी की व्यवस्था होने से आस-पास गंभीर बीमारी फैलने की आशंका भी जताई जा रही है।
वार्डवासियों का कहना है अध्यक्ष सोनू किन्नर ने जनता से किए वादों में से कोई एक वादा अब तक पूरा नहीं किया। कई मुद्दों से जीत हासिल कर पूरे एक वर्ष बीत चुके पर नगर में साफ-सफाई व्यवस्था तक नही सुधार पाई सड़क की इस विकराल समस्या पर वार्ड नंबर 16 के सभासद व चेयरमैन सोनू किन्नर के कानो में जूं तक नहीं रेंग रहा है। वार्ड वासियों ने जिलाधिकारी महोदय का ध्यान आकृष्ट कराते हुए वार्ड नंबर 16 के समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की।