Chandauli: मेजर ध्यानचंद जी के जन्मदिवस को खेल पखवाड़ा के रूप में मनाया गया
पीडीडीयू नगर: राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर कीड़ा भारती चंदौली काशी प्रांत के द्वारा मेजर ध्यानचंद जी के जन्मदिवस को खेल पखवाड़ा के रूप में मनाया गया जिसके अंतर्गत आज 30 अगस्त को मालगोदाम रोड क्रिकेट ग्राउंड पर टारगेट क्रिकेट अकादमी के कोच आजाद सिंह के सानिध्य मे, एक क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमे टारगेट रेड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 62 रन बनाये और टारगेट ब्लू को केवल 24 रन पे रोक दिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अक्षत को मिला। ।
इस अवसर पर दीप प्रजलवित कर एस आई वीरेंद्र सिंह ने उदघाटन किया। चंदौली क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष डॉक्टर आनंद श्रीवास्तव ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया एवं खेल मे परिश्रम और अनुशाशन के महत्व को समझाया साथ ही कीड़ा भारती चंदौली के उपाध्यक्ष शरद प्रताप राव ने मेजर ध्यानचंद जी की जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए उनकी महान कार्यों का उल्लेख किया और कहां की इसी वजह से हम उनके जन्मदिवस को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाते हैं मैच अंपायर में अनिल यादव और उमेश यादव कार्यक्रम में मंत्री अशोक केसरी, मुकेश यादव, गोविंद कुमार, शालिनी सिंह, त्रिलोकी इत्यादि उपस्थित रहे।