Chandauli: ऐसा चढ़ा था जनता को शुरूर, चेयरमैन सोनू किन्नर ने कर दिया सबको मजबूर मुगलचक वार्ड नंबर 9 की जनता हुई त्रस्त सभासद, चेयरमैन हुए मस्त
पीडीडीयू नगर: एक तरफ प्रदेश योगी सरकार आम जन को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री के आदेश को अधिकारी व नेता पलीता लगा रहे हैं। इससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है। नगर पालिका सभासद व चेयरमैन की लापरवाही के कारण आम जनता त्रस्त है।
ऐसा चढ़ा था जनता को शुरूर, चेयरमैन सोनू किन्नर ने कर दिया सबको मजबूर कुछ ऐसा ही बयान कर रहा पीडीडीयू नगर पालिका एक तरफ गंगा का पानी कम हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ सड़को पर लगा पानी सर से ऊपर बहता नजर आ रहा। मुगलचक वार्ड नंबर 9 के वार्डवासियों ने नगर पालिका प्रशासन, सभासद व चेयरमैन के खिलाफ छेड़ी बगावत लगाया मुर्दाबाद का नारा।
👇👇
सुर्खियों में रहने वाला पीडीडीयू नगर पालिका परिषद का मुगलचक वार्ड नंबर 9 जहा बूढ़े, बुजुर्ग माताएं, बहनें स्कूल के बच्चों तक को जलभराव से सड़को पर गंदे पानी में डूबकर चलने को हुए लाचार वार्ड में जलभराव से जूझ रहे लोगों ने सड़कों पर गंदे पानी में खड़ा होकर सभासद व चेयरमैन सोनू किन्नर के खिलाफ मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। बताते चले की पीडीडीयू नगर पालिका परिषद के सभासद, चेयरमैन और कर्मचारियों के लापरवाही से आम जनता त्रस्त हो चुकी है बरसात के पानी से सड़को और गलियों में जलभराव से बूढ़े, बुजुर्ग माताएं, बहनें, स्कूल के बच्चे गिरकर हो रहे चोटिल वहा के लोगों का आना जाना हुआ मुश्किल जहा सड़को पर गड्ढे तथा नालियों के जल निकासी की सुचारू रूप से कोई व्यवस्था नहीं होने से इस बारिश में तालाब, पोखरा, नालों के गंदे पानी से वार्ड नंबर 9 के विभिन्न गलियों व जीटी रोड पर भी जलभराव हो रहा है।
तालाब, पोखरा, नालों की साफ सफाई नहीं होने से नगर में गंभीर बीमारी फैलने की आशंका जताई जा रही है। वार्डवासियों ने कहा की लगातार साल भर से शिकायत की जा रही पर सभासद व चेयरमैन के कानों में जूं तक नहीं रेंग रहा। इस समस्या के जिम्मेवार सभासद, चेयरमैन नगर पालिका प्रशासन मौन। पीडीडीयू नगर की जनता हुई मजबूर, किस बात का नगर पालिका प्रशासन को गुरूर। वार्ड वासियों ने जिलाधिकारी महोदय का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पीडीडीयू नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 9 के जटिल समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की।