Chandauli: पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य लांग्हे ने पुलिस परिवार संग मनाई श्री कृष्ण जन्माष्टमी, उतारी नन्द गोपाल की आरती
विधि-विधान से कोतवाली चन्दौली में सम्पन्न हुई पूजा अर्चना
पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी के बच्चे श्री कृष्ण की वेशभूषा में आये नजर
चंदौली में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम: जनपद के समस्त थानो पर दिखा भव्य नजारा
चंदौली: (पूर्वांचल समाचार) श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर पूरा चंदौली कृष्ण भक्ति के रंग में रंगा नजर आया। जहां घरों में कान्हा के जन्म के साथ बधाईं शुरू हुईं तो वहीं बैरक, पुलिस लाइन थानो की प्रमुख मंदिरों सहित समस्त थाना/चौकी में कान्हा का झांकियां सजाई गईं व झांकियों के माध्यम से पूजा की गई। जनपद के समस्त थानो पर धूमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी मनाया गया।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक चंदौली श्री आदित्य लांग्हे द्वारा सोमवार की शाम श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर जनपद के लगभग समस्त थानो पर सजाये गये मन्दिरो पर जा कर पूजा-अर्चना की तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक चन्दौली श्री आदित्य लांग्हे ने सोमवार की रात्रि को कोतवाली चन्दौली में जा कर पुलिस परिवार के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि विधान से पूजा, अर्चना व हवन कर भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को मनाया। वहीं बाल गोपाल की आरती उतारी। बच्चों को उपहार भेंट किए।
इस पूजा में अनिल कुमार यादव अपर पुलिस अधीक्षक (आ0), विनय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक (सदर) व राजेश कुमार राय क्षेत्राधिकारी सदर के साथ प्रतिसार निरीक्षक चन्दौली, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चन्दौली सहित पुलिस लाइन के समस्त अधिकारी/ कर्मचारी मौजुद रहे ।जनपद के समस्त थानो पर हुई सजावट श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर जनपद के समस्त थानों को भव्य तरीके से सजाया गया। चन्दौली में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही। रात 12 बजे कान्हा के जन्म लेते ही लोग उत्साहित हो उठे। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर थानो के बैरक में सजावट की गई। मंदिर को भव्य तरीके से सजाया। झांकियां भी बनाई गईं भजन के लिए मंडली बुलाई गई थी। मंदिर में पंचऔषधि, पंचगव्य और पंचामृत से अभिषेक किया गया। इस श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पूरे जनपद के पुलिस थानों बैरेक और पुलिस लाइन में भी भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का उत्सव पूरे हर्षोल्लास और भक्तिभाव से मनाया गया ।