Ayodhya: सेल्समैन के उधार शराब न देने पर, दबंगों ने दुकान में घुसकर सेल्समैन को जमकर पीटा
अयोध्या: अयोध्या जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दबंग सेल्समेन की पिटाई कर रहे हैं। उधार शराब न देने पर 5 लोगों ने लाठी डंडों से सेल्समैन की पिटाई कर लूह लुहान कर दिया। कुछ दबंग पहले दरवाजे के पास खड़े होकर गाली गलौज करते है फिर दबंगों ने दुकान का गेट तोड़कर सेल्समैन की पिटाई, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई सेल्समैन की पिटाई की वारदात, एक नाम जद व तीन अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, नाम जद आरोपी गिरफ्तार, थाना महाराजगंज के अरवत शराब के ठेके का मामला।
सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहे वायरल वीडियो में दिन बुधवार की रात्रि लगभग 9:30 बजे कुछ दबंगो द्वारा थाना महाराजगंज के अरवत शराब के ठेके पर पहले दरवाजे के पास खड़े होकर गाली गलौज करते है फिर दरवाजा में धक्का देकर पांच से छह लोग शराब की दुकान के अंदर घुसते हैं। उसके बाद दबंग बिना कोई बातचीत किए बिना सेल्समैन पर लाठी, डंडों के साथ टूट पड़ते हैं। इसके बाद मनबढ़ लोगों ने जबरन उसे दुकान के बाहर खींच कर लूह लुहान कर देते हैं। दबंगो के चंगुल से मुक्त होकर किसी तरह सेल्समैन दुकान के अंदर जाकर दरवाजा बंद कर लेता है। जो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।