Chandauli: दवा विक्रेता समिति ने निकाला जन आक्रोश विरोध यात्रा
पीडीडीयू नगर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के दवा विक्रेता समिति चंदौली की तरफ से कोलकाता में 31 वर्षीय प्रशिक्षु डॉक्टर से बलात्कार तथा बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार एवं हमला पर दिन बृहस्पतिवार को पीडीडीयू नगर में अपनी अपनी दुकानों को बंद कर जन आक्रोश विरोध यात्रा निकाला गया।
जन आक्रोश विरोध यात्रा में नगर के दवा विक्रेताओं द्वारा पीडीडीयू नगर के गांधी कांप्लेक्स में स्थित गांधी जी के मूर्ति को नमन कर शांति मार्च निकाला गया। जो नगर में भ्रमण के करते हुए आर्य समाज मंदिर के पास समाप्त हुआ। दवा विक्रेता समिति ने भारत सरकार से बांग्लादेश के हिंदुओं की रक्षा एवं मृतक डॉक्टर मौमिता देबनाथ के हत्यारों को फांसी की सजा देने के लिए सरकार से मांग किया गया। शांति मार्च यात्रा में आशीष अग्रवाल, विकास सिंह, आशीष जायसवाल, संतोष उपाध्याय, जनार्दन विश्वकर्मा, मोहम्मद सलीम, मुकेश, पिंटू, सोमनाथ मंडल, संतोष, आकाश सहित अन्य लोगो भी शामिल रहें।