Ayodhya: हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय व प्रान्तीय अधिवेशन की तैयारी पूरी
अयोध्या पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने तैयारियों को लेकर की बैठक
रिपोर्ट: नरेन्द्र कुमार मौर्य
अयोध्या: आगामी 25 अगस्त को राम नगरी अयोध्या में अखिल भारत हिन्दू महासभा त्रिदंडी के होने जा रहे राष्ट्रीय व प्रान्तीय अधिवेशन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। अम्बर पैलेस में हो रहे इस अधिवेशन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए 22 अगस्त को प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी अयोध्या पहुंचे। इस दौरान तैयारियों में जुटे पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक की और अधिवेशन में होने वाले मिनट टू मिनट कार्यक्रम पर चर्चा की। ये जानकारी आज जारी बयान में हिन्दू महासभा के प्रदेश मंत्री अधिवक्ता राकेश दत्त मिश्र ने दी।
राकेश दत्त मिश्र ने आगे बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अखिल भारत हिंदू महासभा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी 22 अगस्त को लगभग दो बजे रामनगरी अयोध्या पहुंचे। जहां जिला व नगर इकाई के प्रमुख पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इसके तुरंत बाद आयोजन स्थल अम्बर पैलेस पर पहुंच कर अधिवेशन की तैयारियों को देखा और आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस मौके पर पार्टी के प्रमुख लोगो में चंद्रमौली शुक्ला प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, भावना ठाकुर, मुकेश गुप्ता, प्रमोद त्रिवेदी, मनु सिंह, जयकांत दुबे, प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह, राजेश सिंह, प्रदेश महामंत्री हिंदू महिला सभा आरती यादव, जिलाध्यक्ष रामधन निषाद, महामंत्री भानु प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष अधिवक्ता विनोद कुमार, मुकेश वर्मा, राहुल निषाद फौजी, जिला मंत्री मुकेश निषाद, जिला महामंत्री हिंदू महिला सभा रेनू सिंह सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।