Image Slider
Image 2 Image 2 Image 2
चंदौली

Chandauli: पुलिस ने तत्परता दिखाई होती तो बच सकती थी युवक की जान

शराब ठेकों से धन उगाही, गाड़ियों से अवैध वसूली और गाड़ी चालान के नशे में चूर रहते है बूथ पुलिसकर्मी

पीडीडीयू नगर: अलीनगर चकिया तिराहा रेलवे पुलिस बूथ की लापरवाही से नशे में धुत ऑटो चालक ने ले ली 20 वर्षीय युवक की जान अलीनगर चकिया तिराहा पुलिस सहायता केंद्र रेलवे चौकी पुलिस बूथ के पुलिस की तत्परता बचा सकती थी युवक की जान शराब ठेकों से धन उगाही और गाड़ी चालान के नशे में चूर पुलिसकर्मी शराबी, जुवाड़ीयों तथा अराजकता फैलाने वालों पर नहीं लगा पा रहे अंकुश।

बताते चले की थाना अलीनगर क्षेत्र के शगुन वाटिका मैरिज लॉन के समीप दिन मंगलवार की रात्रि लगभग 10 बजे नशे में धुत तेज रफ्तार ऑटो चालक ने दो खड़े वाहन सहित सड़क किनारे गुजर रहे युवक को मारी जोरदार टक्कर ऑटो चालक समेत 3 हुए जिसमें रास्ते से गुजर रहे युवक की हालत गंभीर बताई जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक UP67 BT 2854 ऑटो चालक शराब के नशे में धुत था। आस-पास के लोगो द्वारा पुलिस प्रशासन व एम्बुलेंस को सूचना दिया गया जिसके आधे घंटे तक पुलिस की सहायता व एम्बुलेंस सेवा नहीं मिलने पर आस-पास के लोगो द्वारा एक दूसरे के सहयोग से प्राइवेट गाड़ी कराकर युवक विशाल गोंड़ उर्फ गोलू पुत्र त्रिभुवन गोंड़ निवासी अलीनगर मुगलचक को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेज दिया गया।

जानकारी के अनुसार नशे में धुत ऑटो चालक घटना के 5 मिनट पहले रेलवे पुलिस बूथ चकिया तिराहा के महज 100 मीटर की दूरी देशी शराब ठेके के पास आटो चालक की गाड़ी एक्सीडेंट कर पलट गई थी आस-पास के लोगो द्वारा ऑटो खड़ा करा दिया गया। रेलवे चौकी पुलिस बूथ पर सूचना मिलने के बाद भी तैनात कर्मचारियों ने तत्परता नही दिखाई जिसके बाद नशे में धुत आटो चालक ने अलीनगर मार्ग पर रात्रि लगभग 10 बजे रेलवे पुलिस बूथ से महज 700 मीटर की दूरी पर अलीनगर रोड स्थित शगुन वाटिका मैरिज लान के समीप सड़क किनारे खड़े दो इनोवा गाड़ी सहित सड़क किनारे रास्ते से गुजर रहे 20 वर्षीय युवक विशाल गौंड़ उर्फ गोलू पुत्र त्रिभुवन गौंड़ निवासी मुगलचक अलीनगर को जोरदार दूसरी टक्कर मारा। ऑटो चालक समेत तीन लोग घायल हुए जिसमे रास्ते से गुजर रहे युवक विशाल गौंड़ उर्फ गोलू ने 24 घंटे तक ट्रामा सेंटर बीएचयू जिंदगी और मौत से जूझ कर अंतिम सांस ली अलीनगर चकिया तिराहा रेलवे पुलिस बूथ पर तैनात चौकी इंचार्ज और कर्मचारी मूकदर्शक बने रहें। नगर में चंदौली पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर नगर में रहा चर्चाओं का बाजार गर्म।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page