Chandauli: चंदौली मेडिकल एसोसिएशन की ओर से कोलकाता में चिकित्सक की हत्या व बांग्लादेश मैं हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
चंदौली: चंदौली मेडिकल एसोसिएशन की ओर से दिन गुरुवार को कोलकाता में चिकित्सक डॉक्टर मोमिता देवनाथ की हत्या व बांग्लादेश मैं हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। अध्यक्ष अरविंद यादव ने कहा कि कोलकाता की घटना की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है। चिकित्सा को धरती का भगवान कहा जाता है लेकिन कोलकाता की घटना में मानवता को शर्मसार कर दिया है। जिस प्रकार से महिला चिकित्सक के साथ बलात्कार की घटना और उनकी हत्या किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।
श्री अरविंद यादव ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की कड़े शब्दों में निंदा की। उपाध्यक्ष आशीष जायसवाल ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या किया जाना निंदनीय है। सरकार बांग्लादेशी हिंदुओं की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाए। श्री जायसवाल ने कहा कि महिलाओं का सम्मान और उनकी सुरक्षा करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। लेकिन चिकित्सक के साथ किया गया अमानवीय व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण है। कोलकाता की घटना में शामिल दोषियों को फांसी की सजा दी जाए। महामंत्री अशोक गुप्ता ने बांग्लादेशी हिंदुओं की रक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग किया कि कड़ा निर्णय ले। श्री गुप्ता ने कहा कि मानव जीवन को बचाने के लिए चिकित्सक हर संभव प्रयास करता है कोरोना काल में चिकित्सको ने अपने प्राण की परवाह किए बगैर लोगों का जीवन बचाने के लिए तत्पर रहे। लेकिन कोलकाता की घटना ने मानव समाज को कलंकित कर दिया है।
राकेश गुप्ता ने कहा कि बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओ पर अत्याचार व डॉक्टर मोमिता देवनाथ की निर्मम हृदय विदारक और निंदनीय है। डॉक्टर मोमिता देवनाथ के दोषियों को फांसी की सजा दी जाए। श्री गुप्ता ने बांग्लादेश में हो रहे हिंदू समुदाय के साथ अमानवीय व्यवहार पर रोष प्रकट किया। कहा कि बांग्लादेशी हिंदुओं के साथ न्याय किया जाए। इस अवसर पर राजू गुप्ता, शमीम खान, नंदप्यारे पाण्डेय, कोषाध्यक्ष आनंद मिश्रा, गोविंद मोदनवाल, भोला सिंह, दीपक यादव, मोहित, प्रीतम आदि उपस्थित रहे।