Chandauli: आलूमिल पावर हाउस में घुसा बारिश का पानी, अगर जल निकासी नहीं की गई तो हो सकता है बड़ा हादसा
पीडीडीयू नगर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के अलीनगर आलूमिल नईबस्ती पावर हाउस में जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने से बरसात का पानी रोड से परिसर में घुस गया। अगर जल निकासी नहीं की गई तो हो सकता है बड़ा हादसा जलभराव की इस समस्या को जल्दी दूर न किए जाने पर बिजली उपभोक्ताओं को भी बिल जमा करने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
वहां कार्यरत कर्मचारियों ने बताया की यहां हल्के बारिश में भी जलजमाव हो जाता है यहां आने वाले उपभोक्ताओं और कार्यरत कर्मचारियों को गढ्ढे युक्त सड़कों से गुजरना पड़ता है इस बरसात में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारियों का कहना है यहां पर किसी बड़े अधिकारियों का आना-जाना नही होता जलभराव के कारण कर्मचारियों को कार्य करने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। साथ ही बिना सुरक्षा उपकरण के ही काम कर रहे संविदा और आउटसोर्सिंग बिजली कर्मचारी जान हथेली पर रखकर इस बरसात में फाल्ट सही कर रहे हैं। इनके लिए सुरक्षा किट समेत अन्य सुविधाएं दिए जाने का दावा महज कागजों तक ही सीमित है। हादसा होने पर परिजनों को सरकारी मदद तक नहीं मिलती। रही बात अधिकारियों की तो वह सब जानते हुए भी इन कर्मचारियों की जिंदगी दांव पर लगा रहे है।
खतरों के खिलाड़ी
वहीं बता दें कि बिजली घर में तैनात अधिकारियों ने भी बताया कि पिछले दिन से हो रही बारिश के पानी से काफी जल जमाव हो गया है। जिससे बिजली सप्लाई आपूर्ति में भी समस्या हो रही है। विदित हो कि हर वर्ष बरसात के दिनों में जल भराव की समस्या हो जाती है। इसके बावजूद बिजली विभाग के आला अधिकारी समस्या के स्थाई निस्तारण नहीं करा रहे हैं। विभागीय लापरवाही ही इसे कहा जा सकता है।