Chandauli: सावन के अंतिम सोमवार को हर-हर महादेव के जयकारे से गुजता रहा शिवालय
चंदौली: पवित्र सावन मास के पांचवें और अंतिम सोमवार को जनपद में स्थापित विभिन्न शिवालय व देवालय में भक्तों की भारी भीड़ प्रातःकाल से ही लगी रही। इस दौरान शिव भक्तों ने बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक कर लोक कल्याण की कामना किया। हर हर महादेव बोल बम के जयकारे से पूरा मंदिर परिसर गूंजायमान रहा। वही शिव भक्तों ने रुद्राभिषेक कर सुख समृद्धि की कामना किया।
विदित हो कि पवित्र सावन मास भगवान भोलेनाथ को अति प्रिय है सावन मास में भगवान शिव की आराधना और जलाभिषेक करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। साथ ही भगवान भोलेनाथ की शिव भक्तों पर कृपा बनी रहती है। सावन के अंतिम एवं पांचवें सोमवार को प्रातः काल से ही विभिन्न शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ दर्शन पूजन के लिए लगी रही।
नगर स्थित श्री राम जानकी शिव मठ, मंदिर श्री महावीर मंदिर, मां संतोषी माता मंदिर, नर्वदेश्वर महादेव मंदिर, चंदौली कोट स्थित महादेव मंदिर, मझवार रेलवे स्टेशन के समीप शिव मंदिर सहित अन्य मंदिरों पर शिव भक्तों की भीड़ लगी रही। भक्तों ने लाइन लगा कर पूरे श्रद्धा और विश्वास के साथ भगवान शिव का जलाभिषेक और पूजन अर्चन किया। वहीं मंदिरों में रुद्राभिषेक व महामृत्युंजय का जाप चलता रहा। हर हर महादेव बोल बम के जयकारे से पूरा मंदिर परिसर गूंजता रहा। भक्तों ने भगवान शिव को बेलपत्र, माला, फूल, भांग, धतूरा आदि पूजन सामग्री अर्पित कर जन कल्याण की कामना की। सुरक्षा की दृष्टि से चंदौली पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य लांग्हे के निर्देशन पर प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह पुलिसमय के साथ नगर में चक्रमण करते रहे।