Chandauli: भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास के पर्व रक्षाबंधन पर काफी उत्साह
चंदौली: भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का पर्व रक्षाबंधन सोमवार को पूरे जनपद सहित नगर में धूमधाम से मनाया गया। पर्व को लेकर वाहन एवं भाइयों में काफी उत्साह रहा। शुभ मुहूर्त दोपहर लगभग 1:30 के बाद बहनों ने अपने-अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर भाई के दीर्घायु की कामना की।
वही भाइयों ने भी बहनों को रक्षा का वचन दिया। साथ ही एक दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं प्रेषित की। रक्षाबंधन के पर्व को लेकर नगर में काफी चहल-पहल बनी रही। मिठाइयों की दुकानों पर प्रातः काल से ही खरीदारों की भीड़ लगी रही। बताते चलें कि सनातन धर्म रक्षाबंधन का पर्व आदिकाल से मनाया जा रहा है। रक्षाबंधन की परंपरा आज भी पूरे उत्साह के साथ कायम है। सोमवार की प्रातः काल से ही भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए बहनों के आने का सिलसिला जारी रहा। वही भाइयों ने भी बहनो के घर पहुंच कर राखी बंधवाई। साथ ही बहनों को उपहार प्रदान कर रक्षा का वचन दिया।
प्रातः काल से ही भद्राकाल होने के कारण शुभ मुहूर्त दोपहर 1:30 बजे के बाद शुरू हुआ। यह सिलसिला देर रात्रि तक चलता रहा। रक्षाबंधन के पर्व को लेकर बाजारों में रंग-बिरंगे आकर्षक मिठाइयों की दुकानें सजी रही। जहां पर लोगों की भीड़ लगी रही। रक्षाबंधन पर्व के चलते पूरे नगर में उत्सव जैसा माहौल बना रहा। सुरक्षा की दृष्टि से चंदौली पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य लांग्हे के निर्देशन पर जिले भर के थाना प्रभारी पुलिसमय के साथ नगर में चक्रमण करते रहे।