Chandauli: कायस्थ समाज के द्वारा कायस्थ गांव की ओर बैठक आयोजित कर परिचय सम्मेलन समेत कई मुद्दों पर किया चर्चा
चंदौली: कायस्थ समाज के द्वारा कायस्थ गांव की ओर बैठक आयोजित कर परिचय सम्मेलन समेत कई मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा की गई। कार्यक्रम का आयोजन चंद्रावती मेमोरियल इंटर कॉलेज सकलडीहा में दिन रविवार को किया गया। जिस कार्यक्रम का संचालन कायस्थ गांव की ओर से जिला अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव ग्राम जिगना ने किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 76 लोकसभा चंदौली के पूर्व सांसद प्रत्याशी संजय सिन्हा एवं विशिष्ट अतिथि राजू श्रीवास्तव पेट्रोल पंप डेढ़गावा और इस कार्यक्रम का अध्यक्षता करते हुए दीनानाथ श्रीवास्तव किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष गौसपुर चित्रगुप्त जी के तैल्यचित्र स्थापित कर पुष्प व धूप अर्पित कर पूजा अर्चना किया गया।
मुख्य अतिथि संजय सिन्हा ने कहा कि हम कायस्थ परिवार के साथ कंधा से कंधा मिलाकर हर कठिनाइयों का सामना करने के लिए तैयार है। कायस्थ गांव की ओर से जिला अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव जी ने कहा कि सभी कायस्थ को भी अब एकजुट रहने की आवश्यकता है हर बाल से हम लोग एक साथ रहेंगे और एक साथ रहने के लिए जो भी कदम उठाना पड़ेगा उठाया जाएगा और सभी अपने परिवार के साथ चलने का काम करें।
इस कार्यक्रम में उपस्थित डॉ उमाशंकर श्रीवास्तव, दुर्गा लाल श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, शिव शंकर लाल, राकेश श्रीवास्तव, ग्रह श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव, अशोक कुमार, लक्ष्मण प्रसाद, दीपक श्रीवास्तव, संदीप कुमार निगम, विकास लाल बृजेश श्रीवास्तव, राजू श्रीवास्तव, विनोद श्रीवास्तव, शंभू श्रीवास्तव, अखिलेश श्रीवास्तव, विनोद श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव आदि कायस्थ परिवार उपस्थित रहे।