Chandauli: 78वें स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पत्रकारों ने झंडोत्तोलन किया, पत्रकारों ने तिरंगे के समक्ष पत्रकार भवन के लिए लिया संकल्प
पीडीडीयू नगर: 78वें स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर नगर के पत्रकारों ने हर वर्ष की तरह इस बार भी 15 अगस्त 2024 को पत्रकार भवन न बनने के कारण नए रेलवे गेट के पास पत्रकार तिराहे पर वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण कांत गुप्ता द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। इस अवसर पर करुणापति तिवारी ने सभी लोगों का आह्वाहन किया कि राजीव गुप्ता के नेतृत्व में वर्ष 2016 को पत्रकार भवन की मांग को लेकर पत्रकार तिराहे का नामांकन कर इस स्थान तिरंगा फहराया जा रहा है लेकिन अभी तक किसी के कानों में जूं तक नहीं रेंगा।
उन्होंने कहा कि पत्रकारों की इस महत्वपूर्ण मांग को बल देने के लिए आंदोलन करना होगा। इसके बाद यह तय हुया कि आगामी 2 अक्टूबर को गांधीवादी तरीके से एक शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन स्थानीय पालिका परिषद कार्यालय तथा जिलाधिकारी कार्यालय पर किया जाएगा। जिसके लिए सभी पत्रकार संगठनों से एक संयुक्त वार्ता कर कुछ दिनों में रणनीति तय कर ली जायेगी। इस अवसर पर भागवत नारायण चौरसिया, कयामुद्दीन अंसारी, विनय तिवारी ने संबोधित किया। समारोह में शमशेर बहादुर, सुनील कुमार सिंह, अमित कुमार, धर्मेन्द्र प्रजापति, बृजेश कुमार, रमेश यादव,विजय विश्वास, हंसराज शर्मा, कृष्णा गोंड, लक्ष्मण सिंह इत्यादि पत्रकार उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन अनिल कुमार ने किया।