Chandauli News: पीडीडीयू नगर विधायक ने सीसी सड़क का शिलान्यास स्थानीय देव तुल्य जनता के हाथों से कराया

चंदौली: विधायक रमेश जायसवाल जनहित से जुड़े कार्य के प्रति पूरी तरह समर्पित है। इसी क्रम में रविवार को क्षेत्र के ग्राम सभा छेमिया से मवई मार्ग तक 22 लाख 80 हजार की सी सी सड़क का शिलान्यास स्थानीय देव तुल्य जनता के हाथों करवाया। स्थानीय जनता ने कहा की पहली बार कोई ऐसा विधायक आया है जो स्वयं शिलान्यास न कर स्थानीय बुजुर्गों से करवाया जा रहा है जो यह हम सभी क्षेत्र वासियों का सम्मान है।
विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि विकास की गति रुकने नहीं दूंगा। चाहे सड़क और नाली का मामला हो धन आड़े आने नहीं दूंगा। इसके लिए मुझे जो भी करना पड़े किसी के दरवाजे पर जाना होगा मैं विकास के लिए जाऊंगा। इस अवसर पर संदीप मौर्या, बैकुंठ मास्टर, खुर्सिद, दीपक यादव, ओमप्रकाश गुप्ता, सुनील शर्मा, रामभरत चौहान, नंदू यादव, विधायक प्रतिनिधि संजय कनौजिया आदि उपस्थित रहे।