Chandauli News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 25 जनवरी को नए मतदाताओं को करेंगे संबोधित
चंदौली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 25 जनवरी को नए मतदाताओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री द्वारा मतदान के महत्व से युवाओं को अवगत कराया जाएगा। 18 से लेकर 25 वर्ष के नए मतदाताओं को देश के प्रति उनके कर्तव्यों का बोध प्रधानमंत्री द्वारा कराया जाएगा। इसलिए सभी नए मतदाताओं से अपील है कि आगामी 25 जनवरी को अपराह्न 11 बजे प्रधानमंत्री की बातों को सुने और उनसे प्रेरणा लें। उक्त बातें मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित भाजपा कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान क्षेत्रीय महामंत्री आशुतोष पाल ने कहीं।
श्रीपाल ने कहा कि जननायक प्रधानमंत्री देश हित में कई कड़े कदम उठा रहे हैं। सबका साथ सबका विकास और सब का विश्वास प्रधानमंत्री की प्राथमिकता रही है। आगामी 25 जनवरी को प्रधानमंत्री द्वारा युवाओं को संबोधित किया जाएगा। इसका लाइव प्रसारण जनपद के सभी विधान सभा में दो दो स्थान पर आयोजित किया गया है। कुल मिलाकर जनपद में आठ जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उक्त जनपद स्तरीय कार्यक्रम भाजयुमो जिलाध्यक्ष आशीष रघुवंशी के नेतृत्व में आयोजित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि प्रथम दीनदयाल नगर में पोद्दार भवन और द्वितीय कार्यक्रम रामकृष्ण परमहंस कॉलेज बसोरी में आयोजित होगा। जबकि सकलडीहा विधानसभा में पंडित लल्लन तिवारी पॉलिटेक्निक कॉलेज व सकलडीहा में ग्रेस कोचिंग सेंटर सहित चारों विधानसभा में विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक जगह पर एक की जनसंख्या के साथ छात्रों को और नये मतदाता प्रतिभाग कर प्रधानमंत्री की बात को सुनेंगे। इस अवसर पर महामंत्री जय सिंह, प्रतीक पांडेय, सतीश मिश्रा, विवेक सिंह, सुशील सिंह, विवेक मौर्य आदि मौजूद रहे।