Chandauli News: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मंदिरों में की गई साफ सफाई
चन्दौली: प्रधानमंत्री की प्रेरणा से पूरे देश में श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में मंदिर निर्माण व प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को शासकीय अधिवक्ता शशि शंकर सिंह के नेतृत्व में मझवार रेलवे स्टेशन के समीप स्थित मां काली मंदिर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने पूरे परिसर की साफ सफाई की। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्सव का माहौल है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा है। भाजपा कार्यकर्ताओं सहित अन्य लोगों द्वारा तीर्थ स्थल एवं मंदिर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।
नगर पंचायत के प्रसिद्ध काली माता मंदिर में जिला शासकीय अधिवक्ता शशि शंकर सिंह अपने सहयोगियों के साथ स्वच्छता अभियान में चलाया। उन्होंने काली मंदिर, राम जानकी मंदिर तथा हनुमान मंदिर में साफ सफाई किया। जिला शासकीय अधिवक्ता शशि शंकर सिंह ने कहा कि लगभग 500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद आज हम सभी लोगों का सपना पूरा हो रहा है। अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर का निर्माण व प्रतिष्ठा को लेकर सभी लोगों में उत्साह का संचार हुआ है। श्री सिंह ने कहा कि 22 जनवरी सोमवार को सभी लोग अपने-अपने घरों में दीप प्रज्वलित कर आनंद उत्सव मनाएं। इस अवसर पर पवन सिंह, सिविल बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित महामंत्री हरेंद्र प्रताप सिंह, संतोष कश्यप, राम आशीष प्रसाद, शिवराज सिंह, रवि शर्मा विनोद गुप्ता, आशुतोष अग्रहरि आदि मौजूद रहे।