Chandauli News: संगठन हित में कार्य करना हमारी प्राथमिकता में शामिल- हरेंद्र प्रताप सिंह
चंदौली: सिविल बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे प्रत्याशियों द्वारा प्रचार अभियान तेज कर दिया गया है विभिन्न पदों के प्रत्याशियों द्वारा तहसील परिसर का भ्रमण कर अधिवक्ताओं से सहयोग की अपील की जा रही है महामंत्री पद के प्रत्याशी हरेंद्र प्रताप सिंह अपने समर्थकों संग सदर तहसील परिसर में जनसंपर्क अभियान चलाया।
इस दौरान महामंत्री पद के प्रत्याशी हरेंद्र प्रताप सिंह अधिवक्ताओं से सहयोग और आशीर्वाद मांगा हरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि आप सभी लोगों के सहयोग और आशीर्वाद से समस्याओं का समाधान संभव हो सकेगा। संगठन हित में कार्य करना हमारी प्राथमिकता में शामिल है श्री सिंह ने कहा कि सिविल बार एसोसिएशन बार नहीं अपितु एक परिवार है परिवार के सभी सदस्यों की मान सम्मान की रक्षा करना हमारा दायित्व बनता है इस दौरान महामंत्री पद के प्रत्याशी हरेंद्र प्रताप सिंह ने बड़े बुजुर्गों व अधिवक्ता बंधुओ का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद मांगा।