Chandauli News: व्यापारियों ने विदाई समारोह आयोजित कर क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय को भावभीनी विदाई दी
सकलडीहा: सकलडीहा विगत दिनों पुलिस अधीक्षक ने जनपद में चुस्त दुरुस्त पुलिस कार्यशैली को लेकर कई पुलिस अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बड़े पैमाने पर फेर बदल किया। इसी क्रम में निवर्तमान क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय को सदर की कमान मिली वहीं सकलडीहा के लिए रघुराज प्रताप सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई। रविवार को उद्योग व्यापार मंडल सकलडीहा के व्यापारियों ने विदाई समारोह आयोजित कर क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय को भावभीनी विदाई दी।
इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा सेठ की अगवाई में व्यापारियों ने अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वहीं क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय के कार्यकाल को भी सराहा व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा सेठ ने कहा कि व्यापारी एवं पुलिस का चोली दामन का साथ रहा है समाज में शांति व्यवस्था स्थापित करने एवं विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित करने में व्यापारी अपना अहम योगदान देकर कार्य व्यवस्था में सहयोग करता है इस दौरान प्रभारी निरीक्षक धानापुर, सकलडीहा सहित कार्यालय स्टाफ ने भी अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर विदाई समारोह में सम्मिलित हुए।
विदाई कार्यक्रम के दौरान निवर्तमान क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय ने कहा कि व्यापारी समाज की एक मजबूत कड़ी है व्यापारी बिना किसी संकोच के पुलिस की सहायता प्राप्त कर सकता है स्थानांतरण नौकरी का अहम हिस्सा है बताते चलें कि श्री सिंह ने सकलडीहा में 15 माह कार्यकाल के दौरान कई बड़े खुलासों को लेकर कार्य किया। इस दौरान व्यापारी नागेंद्र गुप्ता उर्फ नागे, संदीप यादव, राधेश्याम जयसवाल, अनिल सेठ, आनंद पांडे, रितेश तिवारी, अभय, बरकत अली, राजेश, रत्नेश गुप्ता, संतोष रस्तोगी, विनोद गुप्ता, सूरज मौर्य, संतोष रस्तोगी, आशीष जायसवाल, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।