Chandauli News: पीडीडीयू नगर पत्र सेंटर पर बिहार के गया जिला से आए प्रभारी का शानदार स्वागत हुआ
पीडीडीयू नगर: भारतीय समाचार पत्र विक्रेता संघ उत्तर प्रदेश महामंत्री भागवत नारायण चौरसिया के नेतृत्व में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पत्र सेंटर पर दिन रविवार को बिहार से गया जिला के प्रभारी विमलेश कुमार का गगन भेदी का नारा लगाकर माल्यार्पण व अंग वस्त्र देकर शानदार स्वागत किया गया। समाचार पत्र वितरकों के कल्याण के लिए व्यापक रूप से चर्चा हुआ।
विक्रेता संघ के प्रदेश महामंत्री भागवत नारायण चौरसिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संघ के संरक्षक इंजीनियर पीके मलव प्रदेश अध्यक्ष राम श्रेष्ठ पासवान ने 12 सूत्री मांग पत्र दिया हुआ है। उन्होंने कहा की मुझे पूर्ण रूप से विश्वास है कि सभी मांगे बहुत जल्द पूरा होगा। स्वागत करने वालों में भागवत नारायण चौरसिया, विजय कुमार जायसवाल, कमलेश विश्वकर्मा, अमरनाथ भारती, संजय सिंह, अमित कुमार शर्मा, बच्चन राम, कुलवंत विश्वकर्मा, कयामुद्दीन अंसारी, मदन यादव, त्रिपुरारी यादव आदि लोग उपस्थित रहे।