Image Slider
Image 2 Image 2 Image 2
Loading poll ...
Coming Soon
What kind of Job You Need ?
{{ row.Answer_Title }} {{row.tsp_result_percent}} % {{row.Answer_Votes}} {{row.Answer_Votes}} ( {{row.tsp_result_percent}} % ) {{ tsp_result_no }}
चंदौली

Chandauli News: मुस्लिम लड़का संग हिंदू लड़की फरार, फिर मचा बवाल

चंदौली: चंदौली क्षेत्र के मझवार गांव से एक युवक पड़ोस की युवती को लेकर फरार हो गया। घटना की जानकारी के बाद दोनों पक्षों में तनाव व्याप्त हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से गांव में पीएसी तैनात कर युवक की तलाश की जा रही है। पुलिस की ओर से सदर कोतवाली में युवती को भगा ले जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

बताते चले कि मझवार गांव निवासी युवक का पड़ोसी युवती के साथ काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बुधवार को युवती स्वजनों को बाजार जाने की बात कह कर घर से निकली। लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी। इससे परिजन परेशान होकर युवती की तलाश करने लगे। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। इस बीच जानकारी हुई कि पड़ोस का एक युवक भी सुबह से गायब है। युवती के स्वजन पूछताछ के लिए युवक के घर पहुंचे तो मामला आरोप प्रत्यारोप के बीच तनावपूर्ण हो गया। इसी बीच किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी।

सूचना मिलते ही एएसपी सदर विनय सिंह, सीओ राजेश राय, प्रभारी निरीक्षक सदर गगन राज सिंह समेत भारी फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों पक्ष को समझाकर शांत कराया। साथ ही जल्द बरामदगी का आश्वासन दिया। गांव में तनाव की स्थिति को देखते एहतियातन पीएससी व पुलिस बल तैनात कर दी गई है। गांव में पीएसी बल तैनात होने से लोगो में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। सीओ राजेश कुमार राय ने बताया कि युवती के पिता ने भगा ले जाने के बाबत सदर कोतवाली में तहरीर दी है। इस पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है। लड़का मुस्लिम है, जबकि लड़की हिंदू है। गांव में तनाव के मद्देनजर शांति व्यवस्था के लिए पीएसी व पुलिस बल तैनात कर दी गई ताकि शांति व्यवस्था कायम रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page