Chandauli News: सिविल बार एसोसिएशन के महामंत्री पद के प्रत्याशी हरेन्द्र प्रताप सिंह
चंदौली: अधिवक्ता समाज विद्वत समाज की श्रेणी मे आता है। पीड़ितों व वंचितों को न्याय दिलाने के लिए अधिवक्ता निरंतर प्रयासरत रहते है। वहीं दूसरी तरफ अधिवक्ता हितों की रक्षा के लिए संगठन का महत्वपूर्ण स्थान होता है। संगठन के सदस्य व पदाधिकारी पूरी ईमानदारी के साथ अधिवक्ता हितों की रक्षा करने लिए तत्पर रहता है। उक्त बातेें सिविल बार एसोसिएशन के महामंत्री पद के प्रत्याशी हरेन्द्र प्रताप सिंह ने कही। श्री सिंह ने कहा कि अधिवक्ता समाज अपनी तरफ से वादकारियों को न्याय दिलाने में कोई कोर कसर नही छोड़ता है। संगठन की मजबूती बनाए रखना प्रत्येक अधिवक्ता का कर्तव्य है।
हरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि अधिवक्ता समाज को एकजुट करने के लिए संगठन की जरूरत होती है। क्योंकि संगठन में ऐसी शक्ति होती है जो हर अधिवक्ता की लड़ाई व समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करता है। श्री सिंह ने कहा कि अधिवक्ताओं की भलाई के लिए मैं संघषरत रहकर कार्य करूंगा इसके लिए सभी लोगों का साथ व आर्शीवाद की जरूरत है क्योंकि बिना सहयोग के कोई कार्य संभव नही है।