Chandauli News: सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर किसी प्रकार का हंगामा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा- चंदौली पुलिस

चंदौली: एसपी डा. अनिल कुमार के निर्देश पर जनपद पुलिस लगातार ऑपरेशन सड़क पर शुरूर के तहत अभियान चला रही है। इस दौरान सड़क पर शराब पीकर हंगामा करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। ऑपरेशन सड़क पर शुरूर अभियान के तहत रविवार की देर रात्रि में क्षेत्राधिकारी सदर रामवीर सिंह के कुशल मार्गदर्शन व नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह हमराहियों संग पूरे नगर में पैदल भ्रमण किया। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की जांच पड़ताल की। साथ ही नए वर्ष के जश्न में शराब पीकर हंगामा करने वालों को हिदायत देकर छोड़ा। वही बाइक चालकों को नियमों के पालन करने का निर्देश दिया।
सीओ रामवीर सिंह ने कहा कि वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। ठंड और कोहरा मे तेज गति से वाहन न चलाएं। श्री सिंह ने कहा कि नए वर्ष के जश्न में सड़क पर शराब पीकर उत्पात ना मचाए। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर किसी प्रकार का हंगामा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे लोगों का नया वर्ष जेल में व्यतीत होगा। सीओ ने कहा कि शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। नए वर्ष का जश्न अपने परिवार और बच्चों के साथ मिलजुल कर मनाएं। प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह ने कहा कि सड़क पर किसी प्रकार का हंगामा या उत्पात मचाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर चौकी इंचार्ज अमित कुमार मिश्रा सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।