Chandauli News: डिवाडर से जा टकराई अनियंत्रित बाइक, एक की मौत दूसरे की हालत गंभीर
पीडीडीयू नगर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के कोतवाली क्षेत्र के नईबस्ती चंधास पुलिस चौकी के पास दिन शनिवार की शाम एक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई जिससे बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आस-पास के लोगो द्वारा परिवार वालो को सूचना दिया गया घायलों को वाराणसी ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान ही एक युवक की मौत हो गई वहीं दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। वहीं मृतक किशोर को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुट गई।
जानकारी के अनुसार मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कैलाशपुरी निवासी अजय सिंह उर्फ बबलू रेलवे टीटीई कर्मचारी के पुत्र अनुराग सिंह (19) वर्ष की ईलाज के दौरान ही मौत हो गई, वहीं दूसरा गल्लामंडी निवासी पूर्व चेयरमैन राजकुमार जायसवाल का भतीजा दवा व्यवसाई रवि जायसवाल का पुत्र सूर्यांश जायसवाल (17) वर्ष की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।