Chandauli News: जनता से वादा कर कुंभ करण की नींद सो रही चैयरमैन सोनू किन्नर, जनता अपनी समस्या को लेकर दर-दर की ठोकरें खाते फिर रही
पीडीडीयू नगर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के नगर पालिका परिषद हमेशा अपने सुर्खियों में बना रहता है नगर पालिका क्षेत्र के अलीनगर वार्ड नंबर 3, वार्ड नंबर 6, वार्ड नंबर 9, वार्ड नंबर 16 में नगर पालिका के लापरवाही से सफाई कर्मी कर रहे मनमानी जिससे सारे वार्डवासी त्रस्त हो चुके हैं। साफ-सफाई नहीं होने से नगर में जगह-जगह कूड़े का अंबार लगा हुआ है। बड़े नाले व नालिया, तालाब भर कर महीनों से जाम पड़ा है। वार्डों की जल निकासी की समस्या आज तक खत्म नहीं हो पाई।
बात करे तो वार्ड नंबर 9 की तो पिछले कई सालो से तालाब व पोखरे की हालत बद से बदतर हो चुकी है जहां पोखरे तालाब का पानी एक हो जाता है जो तालाब अब आस पास के गंदे नालियों के पानी में तब्दील हो चुका है जिससे वार्ड नंबर 9 के हनुमान मंदिर के पास वाली गली में नालियों की पानी में पैर रखकर गुजरने को मजबूर हो चुके हैं। जिसका मुख्य कारण है निकासी और नालो की सफाई ना होना, अवैध अतिक्रमण और नगर पालिका सफाई कर्मियों की बड़ी लापरवाही से होती है।
वार्डवासियों का कहना है की दो महीने से जीटी रोड से सटे बीच रास्ते में बड़ा गढ्ढा कर नगर पालिका द्वारा छोड़ दिया गया है जो बड़ी घटना होने को दावत दे रही है जिस पर लगातार वार्डवासियों द्वारा सभासद, चेयरमैन को इस समस्या से अवगत कराया गया परन्तु नगर पालिका चेयरमैन की इतनी व्यस्तता रहती है की जनता से चुनाव में किए गए बड़े-बड़े वादे धराशाही होते नजर आ रही हैं। जनता की गुहार सुनकर भी नजर अंदाज कर कुंभ करण की नींद सो रही चैयरमैन सोनू किन्नर जनता अपनी समस्या को लेकर दर-दर की ठोकरें खाते फिर रही है।