Chandauli News: शिव सैनिको ने सदर एसडीम का पुतला दहन कर विरोध जताया
चंंदौली: सार्वजनिक कुआ व धार्मिक स्थल को लेकर शिव सैनिको ने गुरुवार को सदर एसडीम का पुतला दहन कर विरोध जताया। बताते चले कि शिवसेना नगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने वार्ड नंबर 6 इंदिरा नगर में सार्वजनिक कुआं व धार्मिक स्थल को लेकर सदर एसडीएम हीला हवाली कर रहे। इससे कुए का अस्तित्व पर खतरा मडरा रहा है। एसडीएम के व्यवहार से गुस्साए शिव सैनिको ने गुरुवार को सदर एसडीएम का प्रअंतीक पुतला दहन कर विरोध जताया।
शिवसैनिक का आरोप है कि अतिक्रमणकारी के साथ एसडीएम की मिलीभगत हैं। उन्होंने कहा कि आप लोग झूठ बोल रहे है वहां पर बाउंड्री वॉल सीडी नाली नहीं था। केवल आप लोग झूठ बोलते हैं। शिव सैनिको का कहना है कि हम लोगो को झूठ बोलते से क्या फायदा। जबकि पूरा नगर जानता है 1979 ईo से दुर्गा पूजा, काली पूजा व सरस्वती पूजा उक्त स्थल पर होता चला आ रहा है। कुएं के जगत के सहारे आज इन्हीं लोगों के सहयोग से अतिक्रमणकारी कब्जा कर लिए है। इन अतिक्रमणकारियों के घर के ही लेखपाल संघ के अध्यक्ष भी हैं। इन्हीं लोगों के दबाव में हम लोगों को झूठ बताया जा रहा है जिसको शिवसेना कतई नहीं बर्दाश्त करेगी। आने वाले दिनों में यह आंदोलन और भी गंभीर होगा।