Chandauli News: सकलडीहा इंडियन ओवरसीज बैंक के 10 वर्ष पूर्ण होने पर धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस
सकलडीहा: सकलडीहा कस्बा स्थित शाखा में शनिवार को 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में बड़े ही धूम-धाम के साथ स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमोद पांडे एवं विशिष्ट अतिथि सकलडीहा ग्राम प्रधान मंजू वर्मा तथा शाखा प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि प्रमोद पांडे, सत्य मूर्ति ओझा एवं ग्राम प्रधान सकलडीहा मंजू वर्मा तथा शाखा प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा केक काटकर 10 वर्ष सफल रूप से पूर्ण होने पर खुशियां मनाई गई।
शाखा प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि शाखा को 10 वर्ष पूर्ण होने एवं ग्राहकों की सेवा में निरंतर कार्य करने एवं शासन के अनुरूप कार्य किया जायेगा वहीं महिला शक्ति के रूप में मौजूद विशिष्ट अतिथि मंजू वर्मा ने कहा कि शाखा के कर्मचारी एवं संचालित योजनाओं का लाभ आम जनमानस एवं व्यापारियों, कर्मचारियों को सरल तरीके से योजनाओं का बैंक के माध्यम से मुहैया कराई जा रही हैं। इस मौके फतेह बहादुर, पार्वती कुमारी, रवि कुमार, प्रदीप प्रधान विजय चौहान, आंगनवाड़ी प्रेमा चौरसिया सहित अन्य लोग मौजूद रहें।