पीडीडीयू नगर: पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में केंद्रीय विद्यालय संगठन की 60 वां वर्षगांठ हीरक जयंती समारोह के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर प्राचार्य के के भारती ने केंद्रीय विद्यालय संगठन के इतिहास की जानकारी विद्यार्थियों को दी और वोकेशनल स्कील तथा आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने के प्रयास के अंतर्गत विद्यार्थियों को मिट्टी के बर्तन बनाने की कला का भी ज्ञान दिया गया जिसके लिए मिट्टी का पत्र बनाने वाले एक्सपर्ट को विद्यालय में बुलाया गया था।
मिडिया प्रभारी चारु भारद्वाज नें बताया कि विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने उत्साह से इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और इस अवसर पर विद्यालय के अंदर पुस्तक प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर किताबों की खरीदारी भी की तथा अपने पसंदीदा पुस्तकों को देखा भी। इस अवसर पर विद्यालय की उपप्राचार्य श्रीमती क्षमा सिंह एवं कार्यक्रम संयोजक श्री सीबी प्रसाद मौजूद रहे। पुस्तकालय अध्यक्ष बृजभान राम ने पुस्तकों का व्यक्ति के जीवन में महत्व पर प्रकाश डाला।