Chandauli News: एमडी ने विद्युत उपकेंद्र का किया निरीक्षण, अधिकारियों संग घंण्टो बैठक कर एकमुश्त समाधान योजना की ली जानकारी
सकलडीहा: विद्युत उपकेंद्र का शनिवार को पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम प्रबंध निदेशक शंभू कुमार ने निरीक्षण किया। वही अधिकारियों संग समीक्षा बैठक कर एकमुश्त समाधान योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कहा कि सीमित समय तक लागू योजना का अधिक से अधिक उपभोक्ताओ को लाभ प्राप्त हो। राजस्व वसूली में तेजी लाने का निर्देश के साथ लापरवाही करने वालो की जवाबदेही तय कर कार्यवाही की जाएगी।
बातचीत में विद्युत एमडी शंभू कुमार ने कहा कि सरकार उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक मुश्त समाधान योजना चला रही है। जिसके तहत 15 दिसम्बर तक विशेष छूट के साथ किसान, घरेलू, वाणिज्य सहित अन्य कनेक्शन पर सरचार्ज माफ किया गया है। इस अवधि में बकाया भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को अधिक छूट का लाभ मिलेगा। 15 दिसम्बर के बाद छूट की राशि कम हो जाएगी। उपभोक्ता विद्युत उपकेंद्र या जन सेवा केंद्र के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है। इसके साथ ही विद्युत अधिकारी गांवो में भी कैम्प लगाकर योजना का लाभ दे रहे है।
उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक योजना का लाभ उठाये। इसके साथ ही लाइन लास रोकने, राजस्व की वसूली व सुपरवाइज्ड बिलिग पर जोर दिया। कहा कि उपभोक्ताओं को रोस्टर के अनुसार बिजली दी जाय। इसके बाद एमडी ने उपकेंद्र के पास जनपद के विद्युत थाना का निरीक्षण किया। इस मौके पर अधिशासी अभियंता राजन कुमार,सहायक अभियंता संजय कुमार, निरंजन पटेल व्यापार मण्डल अध्यक्ष दिलीप गुप्त, भाजपा नेत्री पूनम चौहान सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।