Chandauli News: समाचार पत्र विक्रेता संघ ने पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की 92 वीं जन्मदिवस अखबार विक्रेता दिवस के रूप में मनाया
पीडीडीयू नगर: भारतीय समाचार पत्र विक्रेता संघ द्वारा केंद्र पर भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की 92 वीं जन्मदिवस अखबार विक्रेता दिवस के रूप में चित्र पर माल्यार्पण कर मनाया गया प्रदेश महामंत्री भागवत नारायण चौरसिया ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरे देश में अखबार विक्रेता बड़े धूमधाम से मना रहे हैं और भारत सरकार से मांग कर रहे हैं कि 15 अक्टूबर को अखबार दिवस की घोषणा किया जाए व वितरक कल्याण बोर्ड का गठन किया जाए।
इस संबंध में महाराष्ट्र के लोगों ने केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को मांग पत्र दिया है व उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राम श्रेष्ठ पासवान उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को 12 सूत्री मांग पत्र दिए हैं आश्वासन मिला है लेकिन अभी मांग पूरा नहीं हुआ अखबार विक्रेताओं की आर्थिक स्थिति दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है इस महंगाई में परिवार चलाना मुश्किल हो गया है आजादी के बाद आज तक अखबार विक्रेताओं के हित में सरकार ने कोई भी योजना नहीं चलाया है।
जिला अध्यक्ष विजय जायसवाल ने कहा कि 15 अक्टूबर 1931 रामेश्वर शहर में जन्म हुआ प्रसिद्ध मंदिर के सामने अखबार बेचकर अपनी पढ़ाई मेहनत व लगन से कर कर मिसाइल मैन बने और देश का नाम रोशन किया अमित शर्मा ने कहा कि उनके बताए हुए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है हमें हिम्मत नहीं हारना है हर चुनौतियों का सामना करके आगे बढ़ाना है और अपनी मांग सरकार से करना है इस अवसर पर भागवत नारायण चौरसिया, विजय जायसवाल, अमित शर्मा, कयामुद्दीन अंसारी, कमलेश विश्वकर्मा, रमेश कुमार, राजेश सिंह, बच्चन राम, महेश भास्कर, कुलवंत विश्वकर्मा, मदन यादव, अरविंद मौर्य, त्रिपुरारी यादव थे।