Chandauli News: नगर वासियों को जाम की समस्या से निजात दिलाने सड़क पर उतरे पुलिस अधीक्षक
चंदौली: नगर पंचायत के सर्विस रोड पर आए दिन जाम की समस्या से झेल रहे लोगों को निजात दिलाने के लिए बुधवार की प्रातः काल पुलिस अधीक्षक वह क्षेत्राधिकारी ने सदर तहसील का पैदल भ्रमण कर जायजा लिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने सर्विस रोड पर जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए पुलिस कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया।
बताते चले की नगर के सर्विस रोड पर सड़क जाम की समस्या नासूर बन गया है। सूर्य चढ़ने के साथ ही जिले के विभिन्न इलाकों से लोग शहर में आना शुरू कर देते हैं। बच्चे स्कूल जाने की तैयारी में लग जाते हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ जाता है। इसके चलते सड़के जाम से कराहने लगती है। दिन के 10 बजे के बाद शहर के विभिन्न इलाकों में जाम की स्थिति भयावा हो जाती है। आलम यह होता है कि राहगीरों को घंटो जाम में फंसकर जाम समाप्त होने का इंतजार करना पड़ता है। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों व गंभीर रूप से बीमार लोगों को होती है। समस्या को गंभीरता से लेते हुए बुधवार की प्रातः काल पुलिस अधीक्षक वह क्षेत्र अधिकारी सदर रामवीर सिंह पुलिस फोर्स के साथ सड़क पर उतर गए। इस दौरान एसपी ने कचहरी परिसर व आस-पास का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
एसपी ने कहा कि सालों से कचहरी परिसर के पास जाम जैसी समस्याओं को झेल रहे अधिवक्ता, कस्बावासियों व वादकारी को जाम मुक्त और सुगम यातायात व्यवस्था हेतु जिलाधिकारी, नगर पंचायत व एनएचएआई से समन्वय स्थापित कर कचहरी परिसर के बगल में एक वाहन पार्किंग स्थल बनाया गया है। एसपी ने सीओ सदर को निर्देशित किया गया कि सम्बन्धित विभाग से वार्ता कर पार्किंग स्थल को और वृहद बनाए। ताकि अधिवक्ताओ और वादकारियों के वाहन सुरक्षित ढ़ंग से खड़े हो। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कचहरी ड्यूटी पर तैनात अधिकारी व कर्मचारियो को आवश्यक निर्देश दिया। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह, अरविंद यादव, सूरज सिंह, नीरज सिंह, संजय कुमार सिंह, संतोष कुमार, सुशील कुमार सिंह, अमित कुमार, सिंह, राजमणि सरोज आदि उपस्थित रहे।