Chandauli News: मतदाता बनाकर सुनिश्चित करें भागीदारी एसडीएम
सकलडीहा: पीजी कॉलेज सकलडीहा में बुधवार को मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय के ऐसे समस्त छात्र छात्रा जिनकी उम्र 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है या जो 18 वर्ष के ऊपर हैं परंतु अभी तक मतदाता सूची में उनका नाम नहीं दर्ज है। ऐसे समस्त महाविद्यालय के छात्राओं को शत प्रतिशत मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने हेतु कैंप लगाया गया। जिसमें बीएलओ कैंप काउंटर पर छात्र-छात्राओं ने फॉर्म 6 भरा आगामी तीन दिनों तक महाविद्यालय में यह कार्यक्रम संचालित होगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा ने आकांक्षी जिला जनपद चंदौली के समस्त नागरिकों को जागरूक करने हेतु तथा भारत सरकार की मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाने हेतु छात्राओं से आह्वान किया कार्यक्रम का संचालन संयोजक डॉ अभय कुमार वर्मा ने तथा धन्यवाद ज्ञापन सहसंयोजक डॉ अनिल कुमार ने किया।