Chandauli News: ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार घायल की इलाज के दौरान हुई मौत
चंदौली: अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोधना मोड़ के समीप नेशनल हाईवे पर शुक्रवार देर रात एक बड़ा हादसा घटित हुआ। हादसे में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना गंभीर था कि बाइक चालक ट्रक में बाइक समेत फंसकर दो सौ मीटर के करीब घसीटता रहा। हालांकि ट्रक चालक ट्रक को हाईवे पर ही छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एनएचएआई एंबुलेंस ने गंभीर रूप से घायल बाइक चालक को अस्पताल भेजा गया।स्थानीय लोगों का कहना था कि हादसा घटित होने के बाद सूचना देने के बाद भी पुलिस देर से पहुंची। जबकि अलीनगर थाना प्रभारी को भी दे दी गई थी राहगीरों ने सूचना दी लेकिन साहब क्राइम मीटिंग में बिजी होने का हवाला देते रहे। वही बाइक चालक सड़क पर तड़पता रहा।
राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची एनएचएआई एंबुलेंस की टीम ने गंभीर रूप से घायल बाइक चालक को जिला अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार चकिया थाना क्षेत्र अंतर्गत इंद्रा नगर निवासी राजेश कुमार 40 वर्ष पुत्र नखडू किसी कार्य से अपनी बाइक UP 67R5488 से वाराणसी की तरफ जा रहा था। इसी दौरान गोधना मोड़ के समीप पहुंचते ही तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया। जोरदार टक्कर में बाइक के चीथड़े उड़ गए और बाइक सवार ट्रक में फंसकर करीब दो सौ मीटर घसीटता रहा। हादसे का संज्ञान होते ही ट्रक चालक ट्रक को सड़क पर छोड़कर फरार हो गया।
जानकारी होते ही मौके पर पहुंची एनएचएआई एंबुलेंस ने गंभीर रूप से घायल बाइक चालक राजेश को जिला अस्पताल पहुंचाया।स्थानीय लोगों व राहगीरों ने बताया कि स्थानीय पुलिस को कई बार सूचना देने के बावजूद भी मौके पर पुलिस टीम काफी देर से पहुंची। पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई। बता दें कि जिला अस्पताल के चिकित्सकों की माने तो गंभीर रूप से घायल बाइक चालक राजेश की हादसे में घायल होने के बाद प्राथमिक उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिल पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।