Chandauli News: कार्तिक स्नान करने वाली युवतियों और महिलाओं ने मंदिर और घरों में माता तुलसी और शालिग्राम का विवाह धूमधाम से मनाया
चंदौली: कार्तिक शुक्ल एकादशी गुरुवार को मनाया जा रहा है। इसे देवउठनी एकादशी भी कहा जाता है। इस दिन माता वृंदा तुलसी का शालिग्राम से विवाह संपन्न होगा। आज से सभी मांगलिक कार्य शुरू हो जाएगा। मान्यता है कि कार्तिक शुक्ल एकादशी के दिन छीर सागर चिर निद्रा से भगवान श्री हरि विष्णु जागते हैं। कार्तिक शुक्ल एकादशी को लेकर श्रद्धालुओं ने ब्रह्म मुहूर्त में गंगा सहित अन्य नदियों में स्नान कर भगवान श्री हरि विष्णु की विधि विधान से पूजा अर्चना की पर्व को लेकर बाजार में फल-फूल गन्ना सहित पूजन सामग्री की दुकानों पर लोग खरीदारी करते दिखे इससे बाजार गुलजार रहा।
वही कार्तिक स्नान करने वाली युुवतियो और महिलाओं ने मंदिर और घरों में माता तुलसी और शालिग्राम का विवाह धूमधाम से संपन्न किया। इस दौरान चुनरी माला फूल सहित अन्य पूजन सामग्री अर्पित कर सुख समृद्धि की कामना की। बताते चले की कार्तिक शुक्ल एकादशी पर्व के दिन भगवान श्री हरि विष्णु चिर निद्रा से जागते हैं। श्री हरि विष्णु के जागरण के साथ ही मांगलिक कार्यक्रम की शुरुआत हो जाती है। हालांकि 23 नवंबर गुरुवार को शुभ लग्न मुहूर्त में शादी विवाह का कार्य संपन्न होगा। वही 27 नवंबर से शुभ लग्न मुहूर्त की तेजी से शुरुआत होगी लग्न शुरू होते ही नगर स्थित लान, वाटिका व मंदिर गुलजार हो जाएगा।