Chandauli News: डाला छठ पर मेडिकल एसोसिएशन द्वारा लगा राहत शिविर, शिविर का नगर वासियों ने किया सराहना
चंदौली लोक आस्था का महापर्व डाला छठ के अंतिम दिन सोमवार की प्रातः काल व्रती महिलाओं ने नगर स्थित मझवार रेलवे स्टेशन के समीप मां काली पोखरा व साहू जी के पोखरे पर पहुंचकर उदयमान सूर्य को अर्ध अर्पित किया। इस दौरान पोखरे पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ लगी रही सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्राधिकार रामवीर सिंह वह प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिसकर्मी लोगों को रेलवे लाइन और सड़क पार कराते रहे वहीं दूसरी तरफ रेलवे स्टेशन के समीप स्थित मां काली पोखरे पर मेडिकल एसोसिएशन की ओर से राहत शिविर लगाया गया था जहां भक्तों की सुरक्षा और सहायता को लेकर संगठन के लोग तत्पर रहे।
अध्यक्ष अरविंद यादव उर्फ पिंटू के नेतृत्व में संगठन के सदस्य लोगों में निशुल्क चाय वह दूध का वितरण भी करते रहे अध्यक्ष अरविंद यादव ने कहा कि लोक आस्था का पावन पर्व जनपद वीडियो सहित नगर वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं वह बधाई उन्होंने कहा कि राहत शिविर के माध्यम से निशुल्क दवा का भी वितरण किया जा रहा था ताकि जरूरत पड़ने पर किसी को भटकना न पड़े मेडिकल एसोसिएशन द्वारा लगाए गए शिविर का नगर वासियों ने सराहना की इस अवसर पर भोला सिंह, आशीष जायसवाल, दिनेश गुप्ता, दीपक यादव, सत्येंद्र, राकेश गुप्ता सहित अन्य संगठन के सदस्य उपस्थित रहे।