Chandauli News:महापर्व डाला छठ के अंतिम दिन महिलाओं ने पानी में घंंटो खड़े होकर भगवान सूर्य की आराधना किया
चंदौली: सूर्य उपासना का चार दिवसीय महापर्व डाला छठ के अंतिम दिन सोमवार की अल सूबह से ही नगर सहित जनपद के पोखरे व तालाब पर लोगो के जाने का सिलसिला शुुरु हो गया। इससे तालाब व पोखरा गुलजार रहे। व्रती महिलाएं और उनके परिजन गाजे बाजे के साथ नगर सहित जनपद के विभिन्न तालाब और सरोवर की ओर प्रस्थान कर तालाब पर पहुंचे। इस दौरान महिलाओं ने पानी में घंंटो खड़े होकर भगवान सूर्य की आराधना की तत्पश्चात उदयगामी सूर्य को अर्ध अर्पित कर सुख समृद्धि की कामना की छठ मैया के गीत से घाट और तालाब गुलजार रहा।
बताते चले की लोक आस्था का महापर्व डाला छठ के अंतिम दिन जनपद सहित नगर स्थित मां काली पोखरा साहू जी पोखरा सहित अन्य तालाब और सरोवर पर महिलाएं तथा पुरुषों ने पहुंच कर पानी में खड़े होकर भगवान सूर्य की आराधना की वही उगते सूर्य को अर्थ अर्पित कर जनकल्याण व सुख समृद्धि की कामना की। साथ ही हवन पूजन कर लोगो मे प्रसाद वितरण किया। इस दौरान नगर पंचायत की ओर से मां काली पोखरा व साब जी के पोखर पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था की गई थी। इसे पूरा परिसर दूधिया रोशनी में नहा रहा था। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार के निर्देश पर सीओ सदर रामवीर सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह अपने दलबल के साथ लोगों की सुरक्षा में जुटे रहे।