Chandauli News महापर्व डाला छठ के दिन समाजसेवियों द्वारा निशुल्क चाय पानी वह दूध वितरण
चंदौली: लोक आस्था का महापर्व डाला छठ के तीसरे दिन रविवार के नगर के मझवार रेलवे स्टेशन के समीप स्थित मां काली पोखरा व सर्विस रोड के किनारे स्थित सजी पोखरा पर आस्थावानों की भारी भीड़ लगी रही इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील यादव गुड्डू सहित विभिन्न वार्डों के सभासद और समाजसेवियों ने शिविर के माध्यम से उपस्थित होकर श्रद्धालु की सहायता के लिए तत्पर रहे। इस दौरान सहायता शिविर के माध्यम से ध्वनि विस्तारक यंत्र द्वारा श्रद्धालुओं को आवश्यक निर्देश दिया जा रहा था। साथ ही पोखरे के पानी में किनारे रहने के लिए व्रती महिलाओं से अपील की जा रही थी।
वहीं अन्य समाजसेवियों द्वारा निशुल्क चाय, पानी वह दूध की व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर सीओ सदर रामवीर सिंह, प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, कौशल कुमार, अजय पासवान, सुड्डू सिंह, आशीष भारतीय सहित यंग बॉयज क्लब, हरिश्चंद्र अग्रहरि, कौशल कुमार, सभासद प्रतिनिधि राकेश गुप्ता, संजय कनौजिया दिलीप जायसवाल संतोष गुप्ता, घनश्याम उपाध्याय, इकबाल अहमद, राहुल अग्रहरि उर्फ भटुल आदि उपस्थित रहे।