Chandauli News: चार दिवसीय महापर्व डाला छठ के तीसरे दिन भगवान सूर्य की आराधना की, वही ब्रति महिलाओं ने डूबते सूर्य को अर्ध अर्पित किया
चंदौली: सूर्य उपासना का चार दिवसीय महापर्व डाला छठ के तीसरे दिन रविवार की प्रातः काल से नगर सहित जनपद के बाजार गुलजार रहे। इस दौरान लोगों ने जमकर पूजन सामग्री की खरीदारी की वही जगह-जगह सूप, दउरा, फल-फूल व ईख सहित पूजन सामग्री की दुकानें सजी रही वही सायकल प्रति महिलाएं और उनके परिजन गाजे बाजे के साथ नगर सहित जनपद के विभिन्न तालाब और सरोवर की ओर प्रस्थान तालाब पर पहुंचकर ब्रती महिलाओं ने पानी में खड़े होकर भगवान सूर्य की आराधना की तत्पश्चात अस्ताचल गामी सूर्य को अर्ध अर्पित कर सुख समृद्धि की कामना की छठ मैया के गीत से घाट और तालाब गुलजार रहा।
बताते चले की लोक आस्था का महापर्व डाला छठ के तीसरे दिन रविवार को जनपद सहित नगर स्थित मां काली पोखरा, साहू जी पोखरा सहित अन्य तालाब और सरोवर पर महिलाएं तथा पुरुषों ने पहुंच कर पानी में खड़े होकर भगवान सूर्य की आराधना की वही डूबते सूर्य को अर्ध अर्पित कर जनकल्याण व सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा लोगों की सहायता की जा रही थी सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार के निर्देश पर सीओ सदर रामवीर सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह अपने दलबल के साथ लोगों की सुरक्षा में जुटे रहे।