चंदौली: विगत 21 जूून को गंगा रोड़ निवासिनी स्टाफ नर्स प्रेमकला द्वारा थाना पर सूचना दिया गया कि अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर का ताला तोड़कर नगदी जेवरात सहित लगभग एक लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया गया। उक्त सूचना के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित थी। घटना के अनावरण के लिए एसपी डा. अनिल कुमार के निर्देश पर एएसपी व सीओ सदर के निर्देशन में घटना के सफल अनावरण के लिये पुलिस टीम का गठन किया गया था। पुलिस टीम द्वारा कस्बे में आपरेशन दृष्टि के तहत लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया। इसमें घटना के दिन एक चोर का हुलिया दिखाई दिया। हुलिया के आधार पर अभियुक्तो की पहचान हुयी। पुलिस की सक्रियता से जनपद छोड़कर छत्तीसगढ़ भाग गये थे। अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार अभिसूचना संकलन सहित मुखबिरों को सक्रिय रखा गया।
इसी क्रम में शुक्रवार को सूचना मिली की घटना में संलिप्त सक्रिय चोर कस्बे में आला नकब के साथ दिखायी दिये हैं। सूचना पर तत्काल घेरा बन्दी करके उन्हें गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा स्टाफ नर्स के घर पर चोरी करना स्वीकार किया। उनकी निशादेही पर शिवम् ज्वैलर्स कैली रोड़ थाना चन्दौली से चोरी गया माल जिसकी अनुमानित कीमत करीब 2,25,000/- रुपये बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त राजू गुप्ता पुत्र चधरभूषण गुप्ता निवासी कांटा थाना व पता इलिया रोड़ गामा गुप्ता के मकान में किरायेदार व ऋतिक उर्फ रितिक केशरी पुत्र दुर्गा प्रसाद केशरी निवासी कैली रोड पत्रकार कालोनी शिवम् ज्वैलर्स के सामने कैली रोड से पकड़े गए। पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, उनि राजकुमार पाण्डेय, अमित मिश्रा, रावेन्द्र सिंह, मोहित शर्मा, कुलदीप चन्द्रशेखर यादव, सागर यादव आदि शामिल रहे।