Chandauli News: भक्तों ने मां काली के दरबार में दर्शन पूजन कर सुख समृद्धि की कामना की
चंदौली: तीन दिवसीय मां काली पूजा की शुरुआत दीपावली पर्व की रात्रि से शुरू हुआ इस दौरान नगर स्थित गंगा रोड के समीप मां काली भगवान गणेश वह माता लक्ष्मी की प्रतिमा विधि विधान से स्थापित की गई पुरोहितों द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ देवी देवताओं की प्रतिमा की विधि विधान से पूजन अर्चन किया गया। बताते चले की नगर स्थित गंगा रोड के समीप दीपावली पर्व के दिन से मां काली की प्रतिमा स्थापित कर विगत कई वर्षों से पूजन अर्चन किया जाता है। इस वर्ष भी यंग बॉयज क्लब के तत्वाधान में मां काली की प्रतिमा स्थापित की गई इस दौरान विद्वान पुरोहितों द्वारा मंत्रोचार के साथ विधि विधान से पूजन अर्चन कर तीन दिवसीय पूजा की शुरुआत की गई इस दौरान भक्तों ने मां के दरबार में पहुंचकर दर्शन पूजन कर सुख समृद्धि की कामना की इस मौके पर अजय पासवान, संतोष गुप्ता, शुभम गुप्ता, विशाल वर्मा आदि उपस्थित रहे।