Chandauli News: डीएम व एसपी ने नगर भ्रमण कर नगर वासियों को दिलाया सुरक्षा का भरोसा
चंदौली: धनतेरस दीपावली सहित पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व को लेकर गुरुवार की देर शाम डीएम वह पुलिस अधीक्षक ने शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर नगर के विभिन्न वार्डों का भ्रमण किया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी शामिल रहे जिलाधिकारी ने नगर वासियों से पर्व पर शांति व्यवस्था कायम करने की अपील की बताते चले की त्यौहारों के दृष्टिगत डीएम निखिल टी फुंडे पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने गुरुवार देर शाम कस्बा बाजार अंतर्गत सब्जी मण्डी, पूरानी बाजार एवं सराफा मार्केट आदि स्थानों पर पुलिस बल के साथ पैदल गश्त करते हुए शांति व्यवस्था व कानून व्यवस्था का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिया।
इस दौरान डीएम ने स्थानीय दुकानदारों से वार्ता कर प्रतिष्ठानों के बाहर लगाए गए कैमरों को देखा, सेफ सिटी अंतर्गत अन्य व्यवसायियों को भी अपनी दुकानों के बाहर कैमरा लगवाकर उसे इंटीग्रेट कराने के लिए प्रेरित किया। ताकि किसी भी आपराधिक घटना को रोका जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि पर्व के दौरान इन दिनों बाजार में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है, ऐसे में अपराधी सक्रिय हो जाते है और अपराध को अंजाम देते हैं। लोगों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन सहित पुलिस भी अलर्ट है। यदि आप सभी व्यापारी सजग और सतर्क रहें तो लोगों में सुरक्षा का माहौल बना रहेगा।
एसपी डा. अनिल कुमार ने कहा कि त्योहार को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में जिला प्रशासन का सहयोग करें किसी प्रकार के अफवाह के चक्कर में ना पड़े ऐसे लोगों की सूचना तत्काल पुलिस को दें ताकि कार्यवाही की जा सके पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आमजन की सुरक्षा करना जिला प्रशासन का दायित्व है शांति में कलह डालने वाले को किसी कीमत पर भी बक्शा नहीं जाएगा। फ्लैग मार्च का उद्देश्य आम नागरिक को सुरक्षित महसूस कराना है। कहा कि आगामी दिनों में दीपावली, भैयादूज व छठ पूजा सहित विभिन्न त्योहार मनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बाजारों में भीड़ रहेगी इसलिए पुलिस पूरी तरह सतर्क रहे संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। संवेदनशील और अति संवदेनशील इलाकों को चिंहित कर लिया गया है। बाजारों में अतिरिक्त फोर्स लगाई जाएगी।
एसपी ने सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत त्यौहारों के दौरान चाक-चौबंद पुलिस व्यवस्था का आश्वासन दिया। कहा कि त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी। छेड़खानी की वारदात न हो इसके लिए एंटी रोमियो सादे ड्रेस में बने रहेंगे। उन्होंने जनमानस से इस व्यवस्था में पुलिस का सहयोग करने की अपील किया तथा कहा कि सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित किसी भी आशंका की स्थिति में स्थानीय पुलिस चौकी, थाने अथवा सीधा उनसे संपर्क कर सकते हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दीपावली पर्व पटाखों का अवैध भण्डारण न हो।