Chandauli News: विविधता में एकता भारतीय संस्कृति की पहचान- विधायक
चंदौली: भारतीय संस्कृति की परंपरा सदियों पुरानी है भारत देश में विविध प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं विविधता में एकता ही हमारी संस्कृति और सभ्यता की पहचान है। सनातन धर्म की परंपरा रही है कि सभी को एक सूत्र में पिरोकर आज तक रखा गया है। उक्त बातें रविवार को आलोक इंटर कॉलेज के परिसर में आयोजित बाल मेले का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि विधायक रमेश जायसवाल ने कहा इसके पूर्व में विधायक रमेश जायसवाल ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस दौरान विद्यालय के बच्चों द्वारा लगाए गए विभिन्न प्रकार के स्टॉल का अवलोकन किया विधायक ने बच्चों द्वारा लगाए गए स्टॉल की प्रशंसा की, आए हुए अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य डॉक्टर आनंद बहादुर व उप प्रधानाचार्य आरती ने माल्यार्पण करके किया। विधायक रमेश जायसवाल ने कहां की बच्चों की प्रतिभा निखारने में शिक्षकों का अहम योगदान होता है शिक्षा के साथ ही बच्चों को संस्कारवान बनाना एक शिक्षक का दायित्व है प्रतियोगिता से बच्चों का बौद्धिक विकास होता है समय-समय पर इस प्रकार का आयोजन होना जरूरी है।
निदेशक डॉक्टर आजाद बहादुर ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय परिवार प्रयासरत रहता है। गुणवत्ता पर शिक्षा प्रदान करने के साथ ही बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास पर भी ध्यान दिया जाता है हमारा प्रयास रहता है कि विद्यालय के बच्चे हर क्षेत्र में परिजनों और विद्यालय का नाम रोशन करें। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा कुल 60 के स्टॉल लगाए गए थे इस मौके पर राजेश तिवारी, अनिल श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, अभिषेक गुप्ता, राकेश गुप्ता, अभिषेक जायसवाल, मुनक्का मौर्य, सर्वजीत, चंद्रशेखर गुप्ता, ममता, ज्योति, मीनाक्षी, काजल, अशोक आदि मौजूद रहे।