Chandauli News: पुलिस अधीक्षक ने यातायात जागरूकता माह का किया शुभारंभ
चंदौली: यातायात जागरूकता माह का शुभारंभ पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक डा अनिल कुमार द्वारा बुधवार को फीता काट कर किया गया। इस दौरान पुलिस कर्मियों और स्कूल के छात्र-छात्राओं ने यातायात के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि व्यक्ति का जीवन बहुमूल्य होता है, इसे किसी भी प्रकार की लापरवाही करके खतरे मे नही डाला जाना चाहिए, पुलिस द्वारा लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया जाता रहता है। साथ ही प्रत्येक माता-पिता एंव अभिभावक द्वारा अपने बच्चों को यातायात के नियमों का पालन करने की शिक्षा अवश्य देनी चाहिए।
कार्यक्रम में देलही पब्लिक व एमडीएस पब्लिक स्कूल के बच्चों एवं अखण्ड हिंद फौज के छात्र तथा शिक्षक शामिल रहे। अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन सुखराम भारती ने कहा कि बच्चे इस बात की शपथ लें की वो अपने अभिभावक, माता-पिता, भाई-बहन आदि किसी को भी बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन तथा बिना शीट बेल्ट के चार पहिया वाहन नहीं चलानें देगें व उनसे यातायात नियमों का पालन करने के लिए कहेगें। हेलमेट एवं सीटबेल्ट चालान के डर से नहीं बल्की अपनी स्वयं की सुरक्षा हेतु लगायें। आज के समय सड़क दुर्घटना में होने वाली मौंते किसी भी तरह की होनें वाली मौतों से कहीं अधिक है।
अगर हम सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पूर्णतया पालन करें तो होनें वाली इन दुर्घटनाओं तथा असमय मृत्यु को काफी हद तक कम किया जा सकता है। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी सदर रामवीर सिंह, यातायात प्रभारी राम प्रीत यादव, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजीव सिंह, प्रतिसार निरीक्षक राम बेलास आदि उपस्थित रहे इस अवसर पर बच्चों ने पंपलेट बांटकर लोगों को जागरूक किया।