Chandauli News: युवा भारत चंदौली और सेवा भारती की तरफ से रक्तदान शिविर का अयोजन, कुल 21 रक्त दाताओं ने किया रक्त दान
पीडीडीयू नगर: युवा भारत चंदौली और सेवा भारती पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर की तरफ से रक्तदान शिविर का अयोजन दिन मंगलवार को सरस्वती शिशु मंदिर काली महाल चतुर्भुजपुर में किया गया। इस शिविर का शुभारंभ युवा भारत के राज्य प्रभारी श्री ब्रजमोहन जी एवं संरक्षक आदरणीय श्री अनिल यादव जी और युवा भारत के कोष अध्यक्ष श्री शैलेश बरनवाल जी द्वारा किया गया। इस रक्तदान शिविर में युवा भारत ऊ०प्र पूर्व राज्य महाविद्यालय प्रभारी श्री मनु श्री गुप्ता जी, सेवा भारती संयोजक श्री पवन जी एवं सौरभ बरनवाल जी, जिला प्रभारी युवा भारत श्री विकास कुमार जी, स्वदेशी सेवा प्रकाश कुमार सिंह जी जिला महामंत्री युवा भारत श्री अभिषेक गुप्ता जी, राजीव जायसवाल जी रोहित जायसवाल जी सिद्धार्थ जी आदि ने ब्लड डोनेशन के साथ-साथ कार्य संयोजन में भी कार्य किया।
कार्यक्रम का आयोजन मुख्य रूप से युवा भारत के रक्तदान प्रभार के दायित्व पर काबिज श्री निलेश बरनवाल जी ने किया यह रक्तदान शिविर कबीर चौरा अस्पताल की ब्लड कलेक्शन टीम के द्वारा किया गया। रक्त देने वालों का सुबह से ही लाइन लगाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर रहे थे, कुल 21 रक्त दाताओं ने रक्त दान किया जिसके पश्चात उन्हें जूस, फल, मीठा आदि दिया गया।
मुख्य बात यह रही कि शिविर के दौरान ही दो यूनिट रक्त की आवश्यकता से आए एक सज्जन को भी यहीं से पूर्ण किया गया, इसी क्रम में दिव्य चेतना मंच से श्री विनय वर्मा जी ने शिविर का समापन किया तथा उन्होंने बताया कि आज के समय में सभी में सेवा भाव का होना अत्यंत आवश्यक है तथा सभी को समाज में किसी न किसी स्तर पर अपनी सेवा देनी चाहिए आज के दिन सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती भी थी जिसके अवसर पर सभी ने संकल्प लिया की हम सभी को सेवा के साथ-साथ अखंड भारत का भी निर्माण करने में सहयोग करना चाहिए तथा सभी ने लोह पुरुष के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।