पीडीडीयू नगर: दीनदयाल रेलवे जंक्शन पर आज दिन गुरूवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल डीडीयू मंडल द्वारा रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया गया। यह दौड़ डीडीयू स्टेशन पोर्टिको एरिया से प्रारंभ होकर बाकले ग्राउंड रेलवे कॉलोनी होते हुए मंडल रेल प्रबंधक डीडीयू कार्यालय प्रांगड़ में समापन किया गया। इस दौड़ में कुल 40 बल सदस्यों ने भाग लिया।
रन फॉर यूनिटी दौड़ आयोजन के समापन मौके पर रेलवे के अन्य कर्मचारी गण व दौड़ में प्रतिभाग करने वाले रेलवे सुरक्षा बल सदस्यों को अपर मंडल रेल प्रबंधक डीडीयू महोदय द्वारा शपथ दिलवाया गया। जिसमें वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त/डीडीयू श्री जतिन बी राज व अन्य वरीय अधिकारी गण के साथ आरपीएफ के निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत, ब्रजेश कुमार, जावेद अहमद, विजय तिवारी व अन्य उपस्थित रहे।