Chandauli News: विभिन्न मुकदमों में जब्त किए गए वाहनों तथा लावारिस वाहनों की हुई नीलामी
चंदौली: पुलिस महानिदेशक महोदय के निर्देशानुसार चलाए जा रहे “आपरेशन क्लीन” व पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुपालन में रविवार को थाना सैयदराजा पर आबकारी अधिनियम तथा गोवध निवारण अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत विभिन्न मुकदमों में जब्त किए गए वाहनों तथा लावारिस वाहनों की नीलामी किया गया। इसमें ट्रक, कंटेनर, डीसीएम, पिकअप, स्कॉर्पियो, क्रेटा तथा मोटरसाइकिल सहित कुल 30 वाहनों की नीलामी की गई।
यह प्रक्रिया पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चलाए जा रहे माल निस्तारण अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में तहसीलदार सदर, आरआई परिवहन, आबकारी निरीक्षक तथा प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा की उपस्थिति में नियमानुसार सम्पादित कराई गई। इस दौरान 124 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कुल 30 वाहनों से लगभग 75 लाख रूपए (वस्तु एवं सेवा कर सहित) में नीलाम हुए।