Varanasi News: ब्राह्मण संघ ने 51 लीटर दूध से मां गंगा का अभिषेक कर विश्व कल्याण की प्रार्थना की
वाराणसी: श्री जोशी ब्राह्मण संघ ने प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 5 ब्राह्मणों द्वारा दिन शनिवार को मां गंगा का 51 लीटर दूध से अभिषेक, आरती व भजन कीर्तन करते हुऐ यह प्रार्थना किया कि हमारे देश का और हमारे समाज का मां गंगा कल्याण करें विश्व में शांति बनी रहे। सभी विपदा से मुक्ति प्रदान करने वाली मां गंगा बाबा विश्वनाथ जी के साथ आदिकाल से श्री जोशी ब्राह्मण संघ पंडा समाज पर उनकी कृपा बनी रहे। ऐसी कामना करते हुए मां गंगा का अभिषेक किया गया।
जिसमें मुख्य रूप से कन्हैया त्रिपाठी लव त्रिपाठी, दीनदयाल मंडल अध्यक्ष गोपाल गुप्ता, पार्षद संजय केसरी, संघ के अध्यक्ष जगदीश पांडे, महामंत्री शंकर पांडे, कोषाध्यक्ष सूरज पांडे, गोरे महाराज, रामाश्रय पांडे, रोहित पांडे, अमित पांडे, प्रतीक पांडे, सत्यम पांडे, मनीष पांडे, संतोष पांडे, सुनील पांडे, सुशील पांडे, मुन्ना पांडे, शिवपाल पांडे, राजू पांडे, विनय पांडे, अंकित पांडे के अलावा काफी संख्या में पंडा समाज एकत्रित हुए और मां गंगा से आशीर्वाद प्राप्त किया।