
पीडीडीयू नगर: डीडीयू स्टेशन परिसर में आरपीएफ व स्वान दस्ता द्वारा आज दिन बुधवार को वरीय अधिकारियों के दिशा-निर्देशन में आगामी त्योहारों के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक पी के रावत व रेलवे सुरक्षा बल डीडीयू के अन्य अधिकारी व स्टाफ साथ स्वान दस्ता टीम द्वारा डीडीयू जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हाल, फुटओवरब्रिज, टैक्सी स्टेण्ड व सभी प्लेटफार्म व आने जाने वाले ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान सब कुछ सामान्य रहा। इस दौरान गाड़ियों के आगमन व प्रस्थान के समय यात्रियों के भीड़ को देखते हुए आरपीएफ द्वारा सभी यात्रियों को सुरक्षित गाड़ी में चढ़वाकर प्रस्थान कराया गया।